गुड हैंड राइटिंग वार्मअप एक्सरसाइज विथ पेन एंड पेंसिल का प्रशिक्षण दिया,

सोनल अग्रवाल राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली है ग्वालियर में ठाठीपुर के विवा टेक्नोलॉजीज इंस्टिट्यूट में लगभग 30,35 बच्चो को लेख सुधार और ड्राइंग पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया, जिसमे बच्चो को
अच्छे पेन, पेंसिल की विशेषता के बारे में जानकारी दी
गुड हैंड राइटिंग वार्मअप एक्सरसाइज विथ पेन एंड पेंसिल
से  लिखते समय कॉपी को किस प्रकार रखना चाहिए तथा किस तरह से टेबल चेयर पर बैठना चाहिए उसकी जानकारी दी
हिंदी के अक्षर तथा इंग्लिश लेटर्स को कैसे सुन्दर बना सकते है
सेंटेंस लिखते समय दो शब्दों के बीच में किस प्रकार डिस्टेंस बनाये यह भी समझाया
सुन्दर हैंडराइटिंग कॉन्फिडेंस और परफॉरमेंस अच्छा बनाने में सहायक होती है
.सुन्दर हैंड राइटिंग एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है
पेंटिंग में बच्चो को कैलीग्राफी के बेसिक स्टेप्स की जानकारी दी
डिफरेंट टाइप ऑफ़ ब्रश के बारे में बताया तथा ब्रश से कैसे लिख सकते है उसकी जानकारी दी, बच्चो को लास्ट में 3d       फ्लावर पेंटकरके दिखाया
पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास ली , जिसमे 16से 25 वर्ष की आयु के स्टूडेंट्स थे, जिनको सेल्फ ग्रूमिंग, इम्प्रेससिवे स्पीकिंग स्किल्स के बारे में जानकारी दी गयी