ग्वालियर ! शराब या अन्य किसी तरह का नशा करके बाहन न चलाये आम जनो से अनुरोध -डी एस पी नरेश अन्नोटिया

ग्वालियर -वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं असमय दुर्घटनाओं में होने वाली
मौतों को रोकने के लिए ट्रेफिक पुलिस के सयुंक्त दल द्वारा चेंकिग अभियान चलाया गया ! पांच बाहनो में घूम घूम कर शराब पीकर बाहन चलाने वाले
11लोगो के चालान बनाये गए l
-डी एस पी नरेश अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, बैजनाथ प्रजापति, सूबेदार हिमांशु तिवारी, राधा बल्लब गुर्जर, प्रबल यादव, सोनम पाराशर, प्रमोद शाहू द्वारा रात 10 बजे तक अभियान चलाया गया l