ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप आज से, पहले राउंड में एशियाई चैंपियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज पर नजर

ऑस्ट्रेलिया में आज यानी 16 अक्तूबर से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 45 मुकाबले होने हैं। इसकी शुरुआत पहले राउंड से होगी। इसमें आठ टीमें कुल 12 मैच खेलेंगी। दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज और एशियाई चैंपियन श्रीलंका की किस्मत इस राउंड में दांव पर होगी। श्रीलंका की टीम 2014 में खिताब जीत चुकी है। दोनों टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। इस कारण उन्हें पहले राउंड में खेलना होगा।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा इस राउंड में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नामीबिया और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से चार टीमें सुपर-12 के लिए आगे बढ़ेंगी। टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका और नामीबिया के बीच होने वाले मैच से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से गीलोंग में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर रविवार को ही यूएई और नीदरलैंड के बीच होगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी।

दोनों टीमें टी20 इतिहास में दूसरी बार ही आमने-सामने होंगी। पिछले साल ही इनका मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। तब लंकाई टीम ने जीत हासिल की थी। नामीबिया की टीम उस हार का बदला लेकर उलटफेर करना चाहेंगी। वहीं, श्रीलंका की टीम जीत के साथ शुरुआत कर सुपर-12 के लिए अपनी दावेदारी ठोकना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो हां फ्रांस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *