74 रन पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी, कप्तान शनाका पर जीत का दारोमदार

टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच है। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 80 रन के पार जा चुका हैं। कप्तान दसून शनाका और वनिंदू हसरंगा क्रीज पर हैं।

दूसरी पारी की बड़ी बातें

  • कुसल मेंडिस छह रन बनाकर आउट, डेविड वीसा ने ग्रीन के हाथों कैच कराया
  • पथुम निसांका छह रन बनाकर आउट, शिकोंगो ने स्मिट के हाथों कैच कराया
  • गुणतिलका पहली गेंद पर पवेलियन लौटे, ग्रीन ने शिकोंगो की गेंद पर कैच पकड़ा
  • धनंजय डे सिल्वा को 12 रन के स्कोर पर फ्रीलिंक ने आउट किया, शिकोंगो ने पकड़ा कैच
  • भानुका राजपक्षे 21 गेंद में 20 रन बनाकर आउट, बर्नार्ड की गेंद पर दीवान ने कैच पकड़ा

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

पहली पारी की बड़ी बातें 

  • माइकल वान लिंगन छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट, चमीरा की गेंद पर प्रमोद ने पकड़ा कैच
  • दीवान ला कॉक नौ गेंद में नौर बनाकर आउट, प्रमोद मदुशन ने शनाका के हाथों कैच कराया
  • करुणारत्ने ने लॉफ्टी ईटन को कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराया, उन्होंने 12 गेंदों में 20 रन बनाए
  • कप्तान इरैसमस 24 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हसरंगा ने गुणतिलका के हाथों कै कराया
  • स्टीफन बार्ड 26 रन बनाकर आउट, प्रमोद मदुशन की गेंद पर धनंजय ने पकड़ा कैच
  • अनुभवी डेविड वीसा पहली गेंद पर आउट, तीक्ष्णा की गेंद पर मेंडिस ने पकड़ा कैच
  • जैन फ्रीलिंक आखिरी गेंद पर रन आउट हुए, उन्होंने 28 गेंदों में 44 रन बनाए

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीतने वाली टीम को टी20 विश्व कप में क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ रहा है। हालांकि, श्रीलंका के सुपर 12 में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है। क्वालिफायर राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और दोनों ग्रुप की शुरुआती दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी। वहीं, सुपर 12 की आठ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्तूबर से शुरू होंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना।

नामीबियाः स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *