www.mpcoverage.com
टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच है। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 80 रन के पार जा चुका हैं। कप्तान दसून शनाका और वनिंदू हसरंगा क्रीज पर हैं।
दूसरी पारी की बड़ी बातें
श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी की बड़ी बातें
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीतने वाली टीम को टी20 विश्व कप में क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ रहा है। हालांकि, श्रीलंका के सुपर 12 में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है। क्वालिफायर राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और दोनों ग्रुप की शुरुआती दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी। वहीं, सुपर 12 की आठ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्तूबर से शुरू होंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना।
नामीबियाः स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.