ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रिठौरा कलां पुलिस को मिली सफलता I

*थाना रिठौरा कलां पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को पुरानी छाबनी ग्वालियर से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द I
मुरैना । पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान (भापुसे) के निर्देशानुसार मुरैना जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एस डी ओ पी बानमोर आदर्श कान्त शुक्ला द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

दिनांक 16.05.2024 को फरियादि मुन्ना (परिवर्तित नाम )निवासी रिठौरा कलां जिला मुरैना ने थाना रिठौरा कला में रिपोर्ट लेख कराई थी कि मेरी लड़की अर्पिता (परवर्तित नाम ) उम्र 16साल दिनांक 16.05.2024 को घर से बगैर बताये गायब हो गयी है मुझे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना रिठौरा कला में धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिये थाना बल की टीम को लगाया गया। एसडीओपी बानमोर आदर्शकान्त शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिठौरा कलां
निरीक्षक जीतेन्द्र दोहरे व पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश में अथक प्रयास किये गये । थाना रिठौरा कलां पुलिस को दौराने जांच जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया की नाबालिग बालिका पुरानी छाबनी पर देखी गयी है जो राज्य से बहार जाने की फिराक में है तकनीकी सहायता के आधार पर सहायक उप निरीक्षक कमल दोहरे एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम को गुम बालिका दस्तयावी हेतु ग्वालियर भेजा गया। दिनांक 02.06.2024 को पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को आरोपी कृष्णा जोशी के साथ से सकुशल दस्तयाब किया। उक्त नाबालिग बालिका से पूछताछ कर पुलिस ने तस्दीक उपरान्त उक्त नाबालिग बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया Iआरोपी से पूछताछ जारी है  परिजनों ने रिठौरा कला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की है।

*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब करने में थाना प्रभारी जीतेन्द्र दोहरे , सहायक उप निरीक्षक कमल दोहरे . प्रधान आरक्षक अरुण राजावत , .आर. इंद्रजीत ,.आर .शेर सिंह, .आर .भूरा सिंह ,.आर .सुरेंद्र सिंह ,आर .अनिल, आर .केशव, प्रधान आर .साइबर सुदेश की सराहनीय भूमिका रही है।