ग्वालियर में मारपीट का मामला दर्ज*

 

ग्वालियर । विगत दिवस थाना ग्वालियर में मारपीट एवं अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सूरज लोधी पुत्र राकेश सिंह लोधी उम्र 24 साल निवासी पीताम्बरा कलोनी ब्लॉक बी यादव धर्मकांटा थाना हजीरा ग्वालियर ने हमराह अपने मामा लोकेंद्र सिंह के साथ उपस्थित होकर थाने में जुबानी रिपोर्ट किया कि, दिनांक 10.05.24 के शाम 6 बजे से को होटल द वेली व्यू में मेरी इंगेजमेंट का कार्यक्रम चल रहा था. रात करीबन 10 बजे मैं होटल के लाउंच में अपने मामा के साथ था, यहीं होटल में 4 लोग आये और होटल रिसेप्शन पर अश्लील गाली गालीच कर बात करने लगे तो मेरे मामा कदम सिंह ने उन लोगों से कहा तुम लोग यहां गाली गलौच मत करों यहां पर घर की महिलायें है, तुम लोगे यहां क्यों आये हो, तो ये लोग कहने लगे हमारा इस होटल में 2 कमरे बुक है, आपस में ये लोग एक का नाम सुन्दरम व विशाल कांकर बुला रहे थे, फिर हम लोगों से कहने लगे कि तुम लोगों को देख लेगे इतना कहने के बाद ये लोग बहा से चले गये, फिर दिनांक 11.05.24 के रात 00.50 बजे के लगभग पहले 3 लोग आये, उनके पीछे 3 और लडके हाथ में लाठी डण्डे लेकर आये और हम लोगो को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे और झगडा करने लगे, लाठी हुण्डे से मेरी और मेरे मामा के साथ मारपीट की, मारपीट में मेरे मामा के सिर में दो तीन जगह चोट लगी और खून निकलने लगा, जब हम लोगों ने विरोध किया तो वो वहां से बाहर भागे, हम उन्हें पकडने के लिये बाहर गये तो उन्होंने स्कार्पियों क्रमांक MP17CC1089 से फायर किया जो मेरे मामा कदम सिंह लोधी के बाये काब में गोली लगी, फिर उन्होंने गाडी घुमाकर मामा को गाड़ी से टक्कर मारी और गाड़ी लेकर वहां से भाग गये, फिर हमने पुलिस को खबर की और मामा को लेकर श्री ओम हास्पिटल गाड़ी में बैठाकर ईलाज के लिये ले गये। सुन्दर व विशाल कांकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से हमला किया और फायर आर्म्स से गोली चलाकर मेरे मामा कदम सिंह को घायल कर दिया। घटना के वक्त मेरे पिता राकेश लोधी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे ।