मुरैना (रिठौरा कलां ) पुलिस ने किया अंधे क़त्ल का खुलासा

थाना रिठौरा कला  मुरैना

घटना दिनांक 30/12/23  पुलिस को सूचन मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम टीकरी के पास हाइवे पर खंती में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जाँच की गयी   साक्षियों  के कथन एवं पोस्ट मार्डम रिपोर्ट के आधार  पर  मृत्यु का कारण मारपीट एवं चोटों से होना पाया गया  अतः अज्ञात आरोपी के खिलाफ धरा ३०२ के तहत मुकदमा दर्ज कर विबेचना की गयी ..विवेचना के दौरान पाया गया की मृतक धौलपुर निबासी था .अतः पुलिस द्वारा धौलपुर एवं घटना स्थल का पी एस टी एन डाटा एवं सी सी टी वी फुटेज के माध्यम से संदेही   से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल  किया    आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक और आरोपी दोनों जुआ खेलते थे .घटना दिनांक को आरोपी और मृतक बड़ागाब में थे ..आरोपी और मृतक ने शराब पी ..दोनों लोगो में पैसे को लेकर बिबाद हो गया था ..आरोपी द्वारा मृतक के सर में डंडा मारा और बेल्ट से पिटाई की बजह से मृत्यु हो गयी ..आरोपी मृतक को खंती में फेंक कर फरार हो गया ..थाना प्रभारी जीतेन्द्र दोहरे एवं  पुलिस टीम द्वारा सफलता हासिल की .