www.mpcoverage.com
रिठौरा कलां I आगामी लोकसभा चुनाब को दृश्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र के ऐसे आपराधिक तत्त्बो जिनके बिरुद्ध दो या दो से अधिक अपराध दर्ज है उनके विरुद्ध जिला बदर अथबा एन एस ए क़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए I
इस अभियान के तारतम्य में थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार दोहरे को मुखबिर के जरिये सूचना मिली क़ि जिला बदर के आरोपी कही जाने की फिराक में आगरा झाँसी बायपास पर खड़े हुए है मौके पर पहुंची पुलिस को तीन व्यक्ति खड़े मिले भागने क कोसिस में पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को पकड़ लिया I
रिठौरा पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को मुरैना ग्वालियर भिंड श्योपूर शिवपुरी जिले की सीमा से एक बर्ष तक बाहर रहने की समझाइस देकर जिला धौलपुर की सीमा में छोड़ा गया I उक्त प्रकरण में निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार दोहरे सहायक उप निरीक्षक कमल दोहरे प्रधान आरक्षक अरुण सिंह दिनेश सिंह सुबोध भटेले आरक्षक सुरेंद्र सिंह अनिल सिंह शेर सिंह अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही