ग्वालियर I कॉलोनी में बना रखा मौत का गोदाम, अधिकारियो को हादसे का इन्तजार ..

शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं  I

ग्वालियर । आप्टे की पायगा, नई सड़क वार्ड नंबर 35 लश्कर ग्वालियर में  दीपक बंसल एवं योगेश बंसल द्वारा बीच बस्ती में निजी भवन का व्यावसायिक उपयोग करते हुए गत्ते, पुष्टा कागजी समान जैसे ज्वलनशील पदार्थों का गोदाम बनाकर स्थानीय बस्ती को मौत के मुहाने पर बिठाने का मामला सामने आया है । जाहिर है भीषण गर्मी में जहां खेत खलिहान में आग लग सकती है तो यहां ऐसी नौबत आने पर अग्निशमन वाहन भी नहीं पहुंच पाएगा । यहां कभी भी गंभीर हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । जिसे लेकर फरियादिया ने करीब दर्जनभर अधिकारियों सहित निगम आयुक्त, फायर डिपार्टमेंट को भी लिखित आवेदन देकर अवगत कराया जिसको लेकर आयुक्त नगर निगम ने संबंधित भवन अधिकारी पवन शर्मा सहित फायर डिपार्टमेंट, संबंधित थाना प्रभारी को भी पत्र के द्वारा अवगत कराया लेकिन पिछले पांच साल से भटक रहे फरियादी के आवेदन पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई ये बताने की जरूरत नहीं ? जाहिर है दो उद्योगपतियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अफसर शाही खेल रहे पत्राचार का खेल ?
फरियादी जयन्ती वाकणकर द्वारा आयुक्त नगर निभार ग्वालियर को दिए गए आवेदन के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य पत्र में उल्लेखित आवासीय क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करन एवं पब्लिक न्यूसेंस के अंतर्गत दीपक बंसल पुत्र हरिशंकर बंसल एवं योगेश बंसल निवासी आप्टे की पायगा, नई सड़क, लश्कर ग्वालियर दीपक बंसल एवं योगेश बंसल द्वारा आवासीय भवनों में व्यवसायिक गोदाम एवं ऑफिस एवं सर्विस सेन्टर बनाकर बड़ी-बड़ी गाड़ियो से लोडिंग अनलोडिंग की जाती है, जो गाड़िया आती है, उनसे प्रार्थी का मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है प्रार्थी के सीवर लाईन के चेम्बर एवं दरवाजा टूट जाता है । प्रार्थी द्वारा मना करने पर योगेश बंसल एवं दीपक बंसल व उनकी लेबर और कर्मचारी लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं गाली गलौज करते है, सुबह से लेकर रात्रि तक ग्राहकों और दुकानदारों का आना जाना लगा रहता है, घर के सामने अपने दो पहिया वाहन एवं लोडिंग वाहन खड़ा करके लोडिंग, अन लोडिंग करते है प्रार्थी के आने जाने का रास्ता बंद कर देते है। प्रार्थी की मां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला है, उनके गोदामों से आने वाली आवाजों, से प्रार्थी की मा बहुत परेशान रहती है, व उनको शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते है। दीपक बंसल एवं योगेश बंसल द्वारा जिन भवनों में व्यवससायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है उन भवनों का नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय ग्वालियर से कॉर्मिशयल भवन अनुज्ञा प्राप्त की है, न राजस्व डायर्वसन है, न नगर निगम से कॉमर्शियल अनुज्ञा प्राप्त की है, और न ही फायर ब्रिगेड से एन.ओ.सी. प्राप्त किये बिना आवासीय भवना में व्यवसायिक गोदाम एवं ऑफिस एवं सर्विस सेन्टर संचालित किये जा रहे है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिसकी शिकायत प्रार्थी नें कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर को दिनांक 20.12.2021 को एवं 19.07.2021 को अपर आयुक्त ग्वालियर से एवं जिला अधिकारी ग्वालियर को दिनांक 14.09.2021 को एवं अपर आयुक्त को दिनांक 12.08.2022 को की गई है, लेकिन उक्त शिकायतों पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इससे एक बात तो साफ नजर आती है कि भवन अधिकारी के साथ साथ कई अफसरों पर या तो किसी रसूखदार सत्ताधारी सफेदपोश का दबाव है या पैसों की हरियाली लेकर जानबूझकर गांधारी बने हुए हैं ?