*अतिरिक्त आय के लिए लोक सेवा केंद्र के गेट पर किसने बिठाया दलाल* विवेक तिवारी 9009928822 मुरैना । लोक सेवा केंद्र शहरी क्षेत्र के मुख्य द्वार पर दलाल को किसने बिठा रखा है। यहां लोग अपने आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि कागजी दस्तावेज तैयार कराने आते हैं तथा जन सुविधा हेतु शासन प्रशासन के आदेशानुसार इन केंद्रों को खोला गया है लेकिन यहां भी दलाल टाइप लोग सक्रिय हो गए हैं जो आम जन से दो रुपए के कागज के बदले दस रुपए वसूलने के काम कर रहा है । उक्त दलाल अपना नाम आकाश बता रहा था लेकिन असली नाम तो राम जाने । इतना ही नहीं बल्कि इस दलाल के खोखे में जो लाइट चल रही है वो भी इसी लोक सेवा केंद्र से ली जा रही है और ऊपर से प्रतिबंधित सफेद तार का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है । यहां से बिजली विभाग के ठेकेदार, कर्मचारी दिनभर गुजरते हैं लेकिन अंधों को ये सफेद तार तथा बिजली दिखाई नहीं देती । बहरहाल उक्त दलाल किसने और कितने रुपए के ठेके पर बिठा रखा है ये सवाल तो बनता है । इस दलाल को किसका संरक्षण प्राप्त है एवं कब होगी कार्यवाही ये देखना बाकी है ?