www.mpcoverage.com
* रिठौराकलां पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर को किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार*
*प्रभारी जीतेंद्र दोहरे और उनकी टीम के अथक प्रयास से मिली सफलता, क्राइम ब्रांच ने किया सहयोग*
मुरैना । पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा चोरी की बारदातों को गम्भीरता पूर्वक लेकर चोरों की धरपकड करने के लिए निर्देशन दिए गए जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना गोपाल सिंह धाकड़ एंव एसडीओपी नितिन बघेल के मार्ग दर्शन में रिठौरा कलां थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दौहरे को मुखविर तंत्र के द्वारा सूचना मिली कि हुब्बालाल का पुरा के फरियादी हरिशंकर शर्मा के घर के बाहर खड़ा एक स्वराज नीले सफेद रंग का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP07AB8895 को कुछ अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे उनकी जानकारी मिली है । उक्त सूचना पर फोर्स की तस्दीक हेतु चोरी ट्रेक्टर जो सहारा फैक्टरी के पास मालनपुर रोड पर आने की सम्भावना होने पर फोर्स को रवाना कर ट्रेक्टर को अप.क्र. 127/24 के ट्रैक्टर एवं दो आरोपीयों को चैंकिग पाइंट लगाकर पकड़ा गया और ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दौहरे थाना प्रभारी रिठौराकलां की सूझ बूझ उनकी टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम का भरपूर सहयोग रहा साथ ही सायबर सेल प्रभारी उनि. अभिषेक जादौन, प्र.आर. 19 अरुण राजावत, प्र.आर. 733 रुस्तम सिंह, प्र.आर.249 दिनेश सिंह, प्र. आर. 148 राजकुमार सिंह, आर. 1023 शेर सिंह, आर. 900 केशव सिंह, आर. 1298 प्रदीप सिंह, आर. 1077 सुरेन्द्र सिंह, आर. 729 सतेंद्र सिंह, आर. 1042 मुनिश्वर सिंह, आर. 664 इन्द्रजीत सिंह एवं सायबर सेल टीम प्र.आर.456 सुदेश कुमार, प्र.आर. 1260 दुष्यंत शर्मा, प्र.आर. 435 सजीव सिंह, आर.500 मंगल सिंह गुर्जर, आर. 1110 योगेन्द्र सिहं गुर्जर,, आर. 1108 मीरेन्द्र सिंह, आर. 1018 रामकिशन, आर. 1058 प्रशांत, आर. शैलेन्द्र जाट, आर. 551 राहुल राजावत, आर. राहुल कुंतल की सराहनीय विशेष भूमिका रही ।