www.mpcoverage.com
*जिला सचिव कांग्रेस भिंड ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से*जल्द मरम्मत कार्य कराने की मांग*
गोहद / नगर में अटल चौक गोलंबर तिराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के 6 दिन बितीत होने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं कराया इस बात को लेकर जिला सचिव कांग्रेस भिंड राजेंद्र सिंह परिहार ने खेद प्रकट किया है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा को तत्कालीन विधायक रणवीर जाटव द्वारा स्थापित कराई गई थी क्योंकि बाजपेई जी का गोहद से बहुत ही करीबी रिश्ता रहा था और बताया जाता है कि उन्होंने इस गोहद नगर में शिक्षा भी ग्रहण की थी यह क्षेत्र वासियों के लिए एक गौरव की बात है कि इस नगर शिक्षा ग्रहण करने वाला व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुआ। इसलिए उनके सम्मान में तथा उनकी यादें हमेशा ताजा बनी रहे इसके लिए प्रतिमा की स्थापना कराई गई थी। लेकिन नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण उस प्रतिमा के ऊपर छतरी की व्यवस्था न होने से वर्तमान समय में हुई अधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें दरार आ गई है जिससे कुछ दिन पहले नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उस प्रतिमा को काली बरसाती पोलीथिन से ढक कर प्रतिमा को बंद कर दिया गया है जिससे नगर के साथ साथ क्षेत्र वासी भी अपने आप में शर्मिंदगी महसूस करने पर मजबूर हो रहे हैं कांग्रेस नेता परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा सरकार में भी भिंड जिले से भी एक कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी पार्टी के जन्मदाता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की क्षतिग्रस्त मूर्ति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा मूर्ति को बंद किए हुए लगभग 6 दिन बितीत हो गए लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक मूर्ति का मरम्मत कार्य चालू नहीं कराया गया है अगर समय रहते मूर्ति का मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो मूर्ति पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती है कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह परिहार ने भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव से अनुरोध किया है कि गोहद नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित कर जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मत कराकर मूर्ति से जल्द बरसाती पोलीथिन हटाई जाए