www.mpcoverage.com
* फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना मुरार पुलिस की कार्यवाही*
*7 नंबर चौराहा पर क्रॉस फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने चंद घण्टे के अन्दर रायफल व रिवाल्वर सहित किया गिरफ्तार*
*आरोपियों से रिवाल्वर एवं एक 315 बोर की बंदूक तथा घटना में प्रयुक्त वाहन किये बरामद*
ग्वालियर दिनांक 30.06.2024। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने की बात पर आज दिनांक 30.06.2024 को दोपहर के समय दो पक्षों में 7 नम्बर चौराहा पर विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से बीच चौराहा पर क्रॉस फायरिंग की गई। दोनों पक्षों की ओर से थाना मुरार में प्रकरण दर्ज कराया गया, जिसमें फरियादी अनुज गुर्जर पुत्र रायसिह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिपुआपुरा थाना बेहट जिला ग्वालियर हाल सीपी कालोनी मुरार की रिपोर्ट पर आरोपी संजीव मावई, मनोज व रवि बघेल के खिलाफ अप0क्र0 398/24 धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया तथा दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी संजीव मावई पुत्र महेश मावई उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरेडा थाना नूरावाद जिला मुरैना की रिपोर्ट पर आरोपी लव कुश गुर्जर, पुष्पेन्द्र गुर्जर, अनुज गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर के खिलाफ अप0क्र0 399/24 धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। दिन दहाड़े दो पक्षों में हुई क्रॉस फायरिंग की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित दोनों पक्षों के सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना प्रभारी मुरार को पुलिस की टीम बनाकर फायर करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक मुरार मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा उक्त घटना के आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ हेतु उनके छिपने के ठिकानों पर पुलिस टीमों को भेजा गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से आज कुछ ही घण्टे के अंदर क्रॉस फायरिंग करने वाले दोनांे पक्षों के आरोपियों को मय रिवाल्वर एवं एक 315 बोर रायफल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने की बात पर से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी, जिनके परिणाम रूवरूप क्रॉस फायरिंग की घटना हुई। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के लायसेंसी हथियार निरस्त कराने की कार्यवाही भी की जा रही है और पकड़े गये आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। उक्त घटना में शामिल एक आरोपी मनोज अभी फरार है जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपी*:- 1. पुष्पेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह गुर्जर निवासी सीपी कालोनी मुरार। 2. रवि पुत्र हवलदार सिंह बघेल निवासी ग्राम जिगनिया थाना हस्तिनापुर। 3. ज्ञान सिंह पुत्र फतेह सिंह गुर्जर निवासी सीपी कालोनी मुरार। 4. अनुज पुत्र रायसिंह गुर्जर निवासी निबुआ पुरा मुरार। 5. लव कुश पुत्र ज्ञानसिंह गुर्जर निवासी सीपी कालोनी मुरार। 6. संजीव पुत्र महेश गुर्जर निवासी बेड़ा थाना बामोर जिला मुरैना।
*घटना का विवरण*:- 1. एक पक्ष के फरियादी अनुज गुर्जर पुत्र रायसिह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिपुआपुरा थाना बेहट जिला ग्वालियर हाल सीपी कालोनी मुरार ने थाना मुरार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 30.06.2024 को वह बड़ागांव से सात नम्बर चौराहा आ रहा था, सात नम्वर के पास जूस वाले के सामने संजीव मावई की बिना नम्बर की सफेद रंग की हाई राईडर गाडी खडी थी, जिसमे संजीव अपने ड्राइवर रवि वघेल के साथ बैठा था। तभी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने की बात संजीव, मनोज, रवि ने मुझे मां बहिन की गंदी-गंदी गालियां दी और मुझे चांटे मारे, और संजीव मावई ने जान से मारने की नियत से अपने साथी मनोज की स्विफ्ट कार में से 315 बोर राइफल निकाल कर गोली चला दी, गोली मेरी सफारी गाडी के टायर मे लगी, उसके बाद संजीव मावई ने डण्डे से मेरी व पुष्पेन्द्र व लवकुश की मारपीट कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी संजीव मावई, मनोज व रवि बघेल के खिलाफ थाना मुरार में अप0क्र0 398/24 धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
2. दूसरे पक्ष के फरियादी संजीव मावई पुत्र महेश मावई उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरेडा थाना नूरावाद जिला मुरैना ने थाना मुरार में रिपोर्ट लेख कराई कि आज दिनांक 30.06.2024 के दोपहर करीबन 02.30 बजे वह अपने ड्राइवर रवि के साथ सात नम्वर चौराहा पर जूस वाले के पास अपनी हाईराडर गाडी से खड़ा था व दूसरी गाडी से मनोज गुर्जर आ गया था, तभी मेरे सामने लवकुश गुर्जर ने अपनी सफारी गाड़ी लगा दी, गाडी में से लवकुश गुर्जर व पुप्पेन्द्र गुर्जर, अनुज गुर्जर, ज्ञान सिह गुर्जर उतर कर आये और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने की बात को लेकर मुझे मां वहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे, मैने गाली देने से मना किया तो वे चारों लोग मेरी लात घूंसो से मारपीट करने लगे तभी मैने अपनी गाड़ी में रखी 315 बोर की राइफल निकाल ली, तो लवकुश ने जान से मारने की नियत से अपनी रिवाल्वर से तीन फायर कर दिये जो मेरी गाडी में गोली लगी मै बाल-बाल बच गया, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी लबकुश गुर्जर, पुष्पेन्द्र गुर्जर, अनुज गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर के खिलाफ थाना मुरार में अप0क्र0 399/24 धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उप निरीक्षक नरेंद्र सिसोदिया, उपनिरीक्षक वीर बहादुर भदौरिया, प्र.आर. ज्ञान सिंह, विष्णुकांत शर्मा, हरवीर सिंह माहोर, प्रेमचंद आरक्षक जय हिंद जादौन, योगेंद्र सिकरवार, राजेश परिहार, योगेंद्र सिंह गुर्जर, नीरज यादव, राजवीर सिंह गुर्जर, संजय गुर्जर, जितेन्द्र शर्मा, राजू मोंगिया की सराहनीय भूमिका रही।