शिवराज पर बरसे कमलनाथ, कहा- जहां नदी नहीं, वहां भी पुल की घोषणा, वे घोषणावीर बन चुके हैं

छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 18 साल में शिवराज सिंह चौहान 20 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। वे घोषणावीर बन चुके हैं। जहां नदी नहीं होती, वहां भी पुल निर्माण की घोषणा कर देते हैं। बीजेपी के पास अब पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है। जनाधार तो पहले ही खो चुके हैं।

दरअसल, नागपुर रोड स्थित शहनाई लॉन में जिपं और जनपद के सदस्यों और हारे हुए प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ पहली किश्त में ही कर दिया था, आगे भी निरंतर यह प्रक्रिया जारी थी। षड्यंत्र रचकर बीजेपी ने सरकार लूट ली और हम शेष किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए।

इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, श्रीमती नेहा सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, महापौर विक्रम अहके, सातों विधायक और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *