www.mpcoverage.com
अनूपपुर(रवि ओझा)अनूपपुर जिले में बीमारी दूर करने व रुपये के लालच में धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आ रहा है। जिले के थाना रामनगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राजनगर सीआरओ दफाई में राजनगर सब एरिया के पीए जीवन प्रकाश एंव उनकी पत्नि शोभा प्रकाश द्वारा धर्मांतरण कराते हुए पकड़ा। जहां राहुल सिंह गोंड उसके साथी चंद्रभान सिंह गोंड को जीवन प्रकाश एवं उसकी पत्नी शोभा प्रकाश द्वारा ईसाई धर्म ग्रहण करने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने राहुल सिंह की शिकायत पर जीवन प्रकाश एवं उसकी पत्नी शोभा प्रकाश पर मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। 22 वर्षीय राहुल सिंह गोंड ने शिकायत करते हुए बताया कि नाला दफाई शांतिनगर में रहता हूँ तथा मेरा साथी चन्द्रभान सिहं गोड पुत्र मान सिहं गोडं निवासी कमलनगर राजनगर का मेरे साथ ही रहता है। 05 जून की शाम 07 बजे न्यू राजनगर निवासी जीवन प्रकाश राजू होटल के सामने मिला था और अपने घर ले गया था। जीवन प्रकाश और उसकी पत्नी शोभा प्रकाश दोनों हम दोनों को मिठा खिलाए और बोले के हिन्दू धर्म तुम्हारे लिए क्या करता है? तुम ईसाई धर्म अपना कर ईशा मसीह को अपना लो तो तुम्हे 10 हजार रूपए महीना मिलेगा और घर का कोई भी व्यक्ति बीमार पडेगा, तो उसे फ्री ईलाज दिया जाए। तुम लोगों की शादी फ्री में कराई जाएगी एवं बच्चों को फ्री में पढाई का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही दोनों से प्रार्थना भी करवाया गया था। और बोले कि यदि ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे तो तुम्हारे घर में तरह तरह की परेशान एवं कष्ट होता रहेगा। दोपहर एक बार फिर जीवन प्रकाश एवं शोभा प्रकाश ने सीआरओ दफाई के निवासी धनन्जय सिंह के घर में बुलवाए और धनन्जय सिंह को पैरालाईसेस की बीमारी है, तो उसको भी ईसा मसीह की प्रार्थना करके बोले कि तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो तुम लोगो को भी फ्री में ईलाज, पढाई तथा बच्चो की शादी कराया जाएगा और महीना में पैसा भी मिलेगा।