ग्वालियर ॥ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शहर में 20, 28 व 31 अक्टूबर को लगेंगे शिविर।

 

ग्वालियर 18 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्वालियर शहर में 20, 28 व 31 अक्टूबर को शिविर लगाए जायेंगे। शहर के विभिन्न वार्डों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को इन शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित कराया जायेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आयुक्त नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं संबंधित एसडीएम को सुव्यवस्थित ढंग से शिविर आयोजित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को ठाठीपुर स्थित पुराने जिला पंचायत कार्यालय परिसर में प्रात: 10.30 बजे से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में शहर के वार्ड 21 से लेकर वार्ड 30 एवं वार्ड 60 के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में निवासरत पात्र हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित कराया जायेगा।
इसी तरह 28 अक्टूबर को 7 नंबर चौराहा मुरार के समीप स्थित टप्पा तहसील परिसर में वार्ड 18 से लेकर 21 एवं 25 से 27 वार्ड तक की बस्तियों में निवासरत हितग्राहियों के लिये शिविर लगाया जायेगा। इसी क्रम में 31 अक्टूबर को झांसी रोड़ स्थित साइंस कॉलेज में वार्ड 45 एवं वार्ड 56 से 60 तक के हितग्राहियों के लिये शिविर लगेगा।