मुरैना सीएम हेल्पलाइन में मुरैना जिले की स्थिति संतोषप्रद नहीं – कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं करने पर समस्त बीएमओ का तीन-तीन और जेएसओ का सात-सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश
जिला कोषालय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिस अधिकारी का वेतन काटने के आदेश दिये है, उसका पूर्ण वेतन आहरित न हों
मुरैना 17 अप्रैल 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मैं कई बैठकों में निर्देशित कर चुका हूं, कि सीएम हेल्पलाइन का निराकरण तत्परता के साथ करें। अधिकारियों की लापरवाही से मुरैना जिला अभी भी बॉटम-5 के जिलों में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी मेरे द्वारा वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है, तब भी सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के निलंबन के प्रस्ताव कमिश्नर को भेजे जायेंगे। उन्होंने बैठक में पाया कि कई अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं किया है, उन समस्त बीएमओ का तीन-तीन और समस्त जेएसओ का सात-सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये है। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिस अधिकारी के वेतन काटने के आदेश दिये गये है, उसका अधिकारी, कर्मचारी का वेतन अप्रैल-मई के वेतन से काट दिया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, समस्त एसडीएम, जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि इस माह सीएम हेल्पलाइन का 20 तारीख के बाद डाटा केप्चर को जायेगा। आज की स्थिति में मुरैना जिले की स्थिति बॉटम-5 में दिख रही है, यानी मुरैना रेड जॉन में साफ नजर आ रहा है। मेरे द्वारा पिछली टीएल बैठक में 13 अधिकारियों को नोटिस, वेतन काटने की कार्यवाही की गई थी, इस प्रकार की वेतन काटने की कार्यवाही अप्रैल और मई तक की जायेगी। फिर में अधिकारियों में सुधार नहीं हुआ तो और जिले की स्थिति जस की तस रही तो उन अधिकारियों के निलंबन के प्रस्ताव भेजना प्रारंभ करूंगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले को 9 हजार 896 सीएम हेल्पलाइन का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से मात्र 3 हजार 796 शिकायतें निराकरण की गई है। इसके अलावा तहसीलदारों ने भी अच्छा कार्य नहीं किया है। मैं उन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि जो एल-1 है और वे शिकायतों को समय पर निराकरण नहीं करते है, उनका वेतन अभी वेतन काटा जा रहा है। बाद में निलंबन के प्रस्ताव भेजे जायेंगे।
बैठक में विवाह पंजीयन के प्रमाण-पत्र, निक्षय मित्र, अम्बाह केनाल के दोंनो साइड रैलिंग का प्रस्ताव शासन को भेजने के संबंध में भी समीक्षा हुई।